हुबलाल यादव की रिपोर्ट
जौनपुर (04फर.)। महराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम पंचायत की सोशल ऑडिट पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को किया गया। वर्ष भर पूर्व सोशल आडिट के दौरान महाराजगंज विकासखंड स्थित राजापुर ग्राम प्रधान की हत्या हो जाने की घटना से प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद था।
बदलापुर ब्लाक के सोशल कोऑर्डिनेटर मंगला प्रसाद जयसवाल के नेतृत्व में ऑडिट टीम ने अहिरौली ग्राम पंचायत में पहुंचकर ऑडिट किया। इस दौरान 2016-17 वित्तीय वर्ष प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी श्री राम पटेल, बुलबुल, शकुंतला, बंसराज का शौचालय निर्माणाधीन था। इस संबंध में लाभार्थियों ने बताया की शौचालय निर्माण की अभी तक मात्र पहली किस्त ही मिली है। ऐसे में शौचालय का काम चल रहा है। जबकि वहीं दूसरी ओर प्रेमा, नीला, जडावती, हीरावती का प्रधानमंत्री आवास तो बना था, लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं हुआ था। लाभार्थियों ने बताया कि शौचालय निर्माण हेतु धन न मिलने से शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सका। इस संबंध में सोशल ऑडिट टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान 49 हजार की लागत से बने 300 मीटर लम्बे राजदेव के घर तक के संपर्क मार्ग तथा लगभग 700 मीटर लंबे हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग के मनरेगा मजदूरों तथा स्थल का निरीक्षण टीम द्वारा किया गया। इस दौरान जॉब कार्ड धारकों के जॉब कार्ड पर उपस्थिति नही होने पर टीम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। चौकी इंचार्ज राजा बाजार धनुषधारी पांडे के देखरेख में पुलिस सुरक्षा में आडिट संपन्न हुई।
इस दौरान ग्राम प्रधान उदय राज यादव, जगदेव, जित्तू सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विद्याधर यादव एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।