जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नगर स्थित दिलावरपुर मोहल्ले में रविवार की सुबह नहाते समय गैस वाले गीजर लगे बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी के चलते दम घुटने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मृतका के श्वसुर छोटे लाल जायसवाल के अनुसार उनकी बहू शिवानी जायसवाल उम्र 25 वर्ष सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई। समय अधिक लगने पर घरवालों ने उसे आवाज दिया तो कोई जवाब नहीं मिला जिस पर लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो वह बाथरूम में बेहोश पड़ी थी और गीजर चल रहा था। स्वजन उसे आनन-फानन में लेकर निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ससुराली जनों की सूचना पर मृतका के बाईकाबाग इलाहाबाद स्थित मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।शशुर छोटे लाल जायसवाल की तरफ से घटना की सूचना दी गई है।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।