जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ऊंचनी कला गांव में सड़क पार कर रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की समाचार जैसे ही घर पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उन्चनीकला गांव निवासी विवाहिता अपने पुत्र की बाल कटाने के लिए नाई के पास गई थी। जहां से वह घर वापस लौट रही थी। ट्रक की चपेट में आ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उन्चनी कला गांव निवासी पूनम प्रजापति पत्नी अरविन्द प्रजापति 30 वर्ष का बेटा आर्यन मकर संक्रांति त्यौहार पर बाल अत्यधिक बढ़ जाने को लेकर बाल कटाने के लिए जीद कर बैठा जिसके बाद उसकी मां पूनम उसे लेकर गांव के ही मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर स्थित नाई की दुकान पर सड़क पार लेकर गई। जहां पर करीब बाल कटाने की 1 घंटे बाद अपने बेटे को घर लेकर सड़क पार कर रही थी। तभी एक अज्ञात ट्रक ने महिला को टक्कर मार दिया। टक्कर से उसका 10 वर्षीय बेटा आर्यन धक्के से दूर जा गिरा और उसकी मां ट्रक के चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब तक ट्रक का पीछा करते ट्रक भाग गई। घटनास्थल से मृतक का घर मात्र 100 मीटर था जिसके कारण सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और विवाहिता की मौत देखकर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। सड़क पार कर रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत, मां की मौत बेटा बाल बाल बचा