जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के निर्देशन में मुंगरा पुलिस ने एक चोरी की बाइक समेत अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार मय उ0नि0 कमलेश कुमार थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को समय करीब 08.40 बजे क्षेत्र भ्रमण व वर्तमान में हो रहे लगातार चोरी व छिनैती, वाहन चोरियो के दृष्टिगत रवाना होकर नडार रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे कि तभी एक संदिग्ध विशाल कुमार तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी निवासी असवा जंघई थाना मीरगंज जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष गरियांव की तरफ रोड से आते हुए दिखाई दिया। जिसे नडार रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल नं.UP-62/W/ 0674 थाना हाजा लाकर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध धारा 379/411 थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर में नाम प्रकाश में लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में विवेक कुमार तिवारी थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, दरोगा कमलेश कुमार, पुलिस लक्ष्मण कुमार, अनवारुल हक, गया प्रसाद पटेल आदि शामिल रहे।