जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर मंडी समिति परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीद रहेयुवक की चोरों ने बाईक चोरी कर फरार हो गए। वापस आने पर जब बाइक अपनी जगह पर युवक नहीं पाया तो चोरी की सूचना थाना पुलिस को दिया है।
पंवारा थाना क्षेत्र के अमोध गांव निवासी रामधन पटेल पुत्र सुब्बन पटेल अपनी बाइक से मुंगराबादशाहपुर मंडी में सब्जी खरीदने के लिए शनिवार को आया था। बाइक खड़ी करके वह सब्जी खरीदने लगा। इसी बीच चोरों ने उसकी बाइक उडा दी। रामधन पटेल ने बताया है कि बाइक उसके भाई राम जनक पटेल के नाम से है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। लेकिन बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी है जिसके कारण बाइक मालिक काफी परेशान है।