जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र की एक किशोरी शुक्रवार को गायब हो गई। वह एक कंप्यूटर केंद्र पर कंप्यूटर सीखने गई थी। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कक्षा 11 में शिक्षारत 16 वर्ष की एक किशोरी एक डाटा कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर सीखने जाती थी। प्रतिदिन की भांति वह कंप्यूटर सीखने सेंटर पर गई थी। लेकिन घर वापस नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाश करते हुए कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे। सेंटर के लोगों ने बताया कि वह वापस घर जा चुकी है। परेशान परिजन पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए खोजबीन शुरू कर दिए हैं। फिलहाल परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं और अनहोनी की संभावना से डरे हुए हैं। इस संदर्भ में पूंछे जाने पर मुंगरा थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।