जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर सिधवन में एक सीमेंट फैक्ट्री और बोरी बनाने की फैक्ट्री में वाराणसी एवं मिर्जापुर मंडल के जीएसटी कमिश्नर ने छापा मारकर लाखों रुपए की जीएसटी हेराफेरी करने की बात बताया है। जीएसटी कमिश्नर के छापेमारी से औद्योगिक क्षेत्र में रात भर हड़कंप मचा रहा। कमिश्नर अपराहन 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक फाइलों को खंगालते रहे।
जिले के औद्योगिक नगर सिधवन में वाराणसी व मिर्जापुर के जीएसटी कमिश्नर ने सीमेंट फैक्ट्री एवं पीयूष फैक्ट्री में छापेमारी किया। जीएसटी कमिश्नर को पता चला था कि बीसीसी फैक्ट्री के अंदर नकली सीमेंट एवं सीमेंट की नकली बोरी बनाकर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी किया जा रहा है। जहां पर भारी संख्या में जीएसटी चोरी करने का मामला था।
कमिश्नर अनिल वाराणसी और मिर्जापुर के कमिश्नर एके सिंह दो दिन पूर्व अपनी टीम के साथ औद्योगिक नगर सिधवन में पहुंचकर बीसीसी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं बोरा बनाने वाली फैक्ट्री पीयूष प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। कमिश्नर द्वय ने शाम 5:00 बजे अपनी टीम के साथ फैक्ट्री के अंदर पहुंचे थे। जहां पर भारी संख्या में पियूष फैक्ट्री में विभिन्न कंपनियों के सीमेंट बोरा बनता हुआ कार्य चल रहा था। जिसके बाद वहां पर जीएसटी के फाइलों की जांच किया तो लाखों रुपए की जीएसटी चोरी करने का मामला कमिश्नर को दिखाई पड़ा। कमिश्नर द्वय ने कुछ फाइलों को अपने कस्टडी में लेते हुए बीसीसी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड में पहुंचे तो वहां भी काफी जीएसटी की चोरी का पता चला। जिसके बाद रात 12:00 बजे तक कंप्यूटर से लेकर कागज की फाइलों की जांच करते रहे। इस दौरान क्षेत्र के कुछ पत्रकारों को भी छापेमारी की भनक लगते ही रात में फैक्ट्री के पास पहुंच गए। तब जीएसटी कमिश्नर ने फैक्ट्री के अंदर जाने से सभी पत्रकारों को रुकवा दिया था जब पत्रकार कमिश्नर से जानकारी चाहने की बात पर घंटो अड़े रहे तब पत्रकारों से वाराणसी एवं मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में जीएसटी की चोरी लाखों रुपए किया जा रहा है। जिसमें फाइलों एवं कंप्यूटर के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। यह जांच एक हफ्ते तक चलेगा। फैक्ट्रियों ने कितना जीएसटी चोरी किया है अभी ठीक से नहीं बताया जा सकता, जांच पूरी होने के बाद फिर मंडल पर ही पत्रकारों को बुलाकर पूरे मामले का उजागर किया जाएगा। फैक्ट्री सूत्र बताते हैं कि शनिवार को एक बार फिर जीएसटी कमिश्नर छूटे कुछ फाईलों की जांच कर वापस गए हैं। इस संबंध में औद्योगिक क्षेत्र सिधवन चौकी प्रभारी शिव प्रकाश पाठक ने बताया कि कमिश्नर द्वय ने बताया कि 15 दिन में जीएसटी चोरी की जांच पूरी कर खुलासा करेंगे। सिधवन औद्योगिक क्षेत्र अध्यक्ष इंद्रमोहन मिश्र उर्फ गोली ने बताया कि छापा नहीं पड़ा था यह नियमित जांच था, पीयूष फैक्ट्री पर 2.70 लाख और बीसीसी फैक्ट्री 3.16 लाख को टैक्स लगाया गया है।