जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाबागंज बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाईक की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के बीरबल पुर गांव निवासी आदित्य गौतम 17 वर्ष पुत्र मनोज अपनी मां सीमा गौतम को बाइक से लेकर मलिकानपुर अपने ननिहाल जा रहा था। वह जैसे ही बाबागंज बाजार के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे बाइक सवार किशोर अपनी मां को लेकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूँ पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। मां सीमा को हल्की चोटें आई हैं। उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।बाईक सवार युवक मौके से बाईक लेकर फरार हो गया।