Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। फर्जी मुकदमें में उत्पीड़न को लेकर सी एम से लगायी गुहार

जौनपुर। फर्जी मुकदमें में उत्पीड़न को लेकर सी एम से लगायी गुहार

जौनपुर। आराधना कुमारी पत्नी राघवराम निवासी आदिलनगर कल्यान थाना गुडम्बा जिला लखनऊ ने जौनपुर जिले में फर्जी मुकदमें में फंसाकर उत्पीड़न किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री  को भेजे गये पत्र में मांग किया कि छाया पाठक, राजेश पाठक तथा मुकेश पाठक निवासी सहिजदपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
अराधना कुमारी ने पत्र में बताया कि राजेश पाठक निवासी ग्राम सहित जोधपुर थाना मछली शहर जिला जौनपुर की ने अपनी जमीन का सौदा पांच लाख में तय किया। नया खाता खुलवा कर चार लाख 12 हजार रूपया उनके खाते में जमाकर 88 हजार उनको नकद दिया गया, न तो उनका अपहरन किया गया न उनसे जबरन जमीन का बैनामा कराया गया उन्होने स्वेच्छा से जमीन का बैनामा किया। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां धारा 164 के तहत बयान किया कि मेरी पत्नी छाया पाठक मुझे मारती पीटती थी कि सारी सम्पत्ति मेरे नाम कर दो, इसी डर से मै मुम्बई अपने दोस्त के यहां चला गया। मेरी पत्नी मुझे जान से मरवा देगी, इसलिये मै इधर उधर भाग रहा हूं मेरी जान बचा लिया जाय, मै अपनी जमीन स्वेच्छा से आराधना पाठक को लिखा हूं। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां कलम बंद बयान में साफ तौर पर कहा है कि मुझे अपनी पत्नी से डर लगता लगता है वह मुझे मरवा दे मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!