जौनपुर। नेवढ़िया थाना के नोनरी सब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन के कुचलने से युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक थाना क्षेत्र के हथेरा गांव का निवासी बताया जाता है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव निवासी सुजीत सिंह पुत्र स्व. आजाद सिंह उर्फ पप्पू बीती रात डेढ़ बजे किसी कार्यवश नोनारी सब्जी मंडी गया हुआ था। लेकिन रात में घर वापस नहीं आया। रात अत्यधिक होने के कारण और कोहरा पड़ने के कारण परिजनों ने सोचा कि युवक किसी मित्र के यहां कोहरा होने के कारण रुक गया होगा।
गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवक की अज्ञात वाहन से कुचलने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है और सड़क पर पड़ा हुआ है सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आसपास के लोगों से उसकी मृतक युवक की पहचान कराई जिसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दिया गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक युवक की पहचान सुजीत सिंह पुत्र स्व. आजाद सिंह और पप्पू ग्राम हथेरा पोस्ट भवानीगंज के रूप में किया। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की माना जाए तो युवक की शादी हुई थी और एक बच्चे का मृतक पिता भी है। कुछ माह पूर्व घरेलू कलह के कारण पत्नी से विवाद हो जाने के कारण उसकी पत्नी युवक को छोड़कर मायके चली गई। तभी से मृतक युवक अवसाद से ग्रसित था और शराब पीने का भी आदी हो चुका था।