Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यंग इंडिया प्रतियोगिता के तहत मैराथन दौड़ संपन्न

जौनपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यंग इंडिया प्रतियोगिता के तहत मैराथन दौड़ संपन्न

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में भाजपा युवा मोर्चा जिला मछलीशहर द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गुरुवार को यंग इंडिया रन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान मैराथन इस दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 5 किलोमीटर के इस मैराथन दौड़ को हरी झंडी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर अध्यक्ष रामविलास पाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।


गुरुवार को भाजयुमो द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यंग इंडिया रन प्रतियोगिता के तहत पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ ददरा बाईपास से शूरू हुई । धावकों ने अपनी दौड़ ददरा बाईपास से शूरूकर कोतवाली तिराहा, सत्तीमाई तिराहे से बाईपास होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचे। जहां दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर मैराथन दौड़ का समापन हुआ।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चैंपियन यादव को एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार वैभव यादव को रेंजर साइकिल, तृतीय पुरस्कार लालू यादव को साइकिल प्रदान की गई। इसी प्रकार तीन अन्य पुरस्कार विजेताओं में यश कुमार, अक्षय चौहान, रोहित कुमार को ट्रैक सूट दिए गए। लड़कियों में साधना सिंह, खुशी मौर्या व नीतू मौर्या को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार ट्रैकसूट प्रदान किया गया। मैराथन दौड़ में 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन गांधी तिराहे पर किया गया।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, श्याम दत्त दुबे, नितेश सेठ , जयेश सिंह, राजेश पांडेय, श्याम दत्त दूबे, संतोष गुप्ता, इंद्र कला सिंह, विनय कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस ने भाजपा के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे नगर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाएं रखने के लिए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व कोतवाल ओम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ हर चौराहे पर की निगरानी करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!