Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक।

जौनपुर। शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में विधुत शार्ट सर्किट से फोम और गद्दे की गोदाम मे लगी आग से लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

नगर के गल्ला मंडी निवासी नितेश गुप्ता की मो. पकड़ी गोदाम में गुप्ता इंटरप्राइजेज के नाम से फोम ,गद्दा व रैकसीन आदि की दूकान है ।दूकान के सामने ही उनका एक गोदाम बनाया हुआ है।मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक शार्ट सर्किट से गोदाम मे आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग बे काबू हो गई।गोदाम मे रखा सारा सामान धूधू कर जलने लगा।लोग दौड़े लेकिन भीषण आग की लपटे कम होने का नाम नही ले रही थी।मुहल्ले के लोग समर्सिबल लगाकर घंटो आग बुझाते रहे।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।अगलगी से दूकानदार का लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!