जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव में एक अधेड़ की गड्ढे में शव देखें जाने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। कोहरा अधिक होने और अधेड़ के मुंह एवं शरीर में मिट्टी लगे होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब गड्ढे से बाहर निकाला तो उसकी पहचान हो सकी। मौके पर पहुंचे परिजनों की करुण रुदन से लोगों की आंखें नम हो गई। मृतक शराब पीने का आदी बताया जाता है।
सोमवार की सुबह कोहरा अत्यधिक रहने के कारण ठंड भी अधिक रही। सुबह 8:00 बजे मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी कुछ किसान गेहूं की खेत की तरफ गए हुए थे। जहां पर शीतलगंज मोकलपुर मार्ग से सटे सड़क के किनारे स्थित एक गड्ढे में मिट्टी से लथपथ एक अधेड़ औधे पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने देखते ही समझ गए कि अधेड़ की गड्ढे में मौत हो चुकी है। जिसके बाद हत्या कर फेंका गया शव की जानकारी धीरे-धीरे अहिरौली गांव में तेजी के साथ फैला। जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दूर से ही शव की पहचान करने की कोशिश किया जाने लगा गया। लेकिन मिट्टी लगा होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों ने ही सूचना मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अधेड़ को गड्ढे से बाहर सड़क पर ले आया गया। जिसके बाद मृतक अधेड़ की पहचान सराय कालिदास गांव के बांसदेव चौहान पुत्र मनिराम चौहान 50 वर्ष हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं का रोना पीटना शुरू कर दिया। कोतवाल ओम नारायण सिंह ने जनपद से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच किया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों की माना जाए तो अधेड़ वासुदेव शराब पीने का आदी बताया जाता है। शनिवार की शाम वह घर से गेहूं की खेत देखने के लिए कह कर निकला था प्रत्यक्षदर्शियों का माना जाए तो शाम को वह काफी शराब पीकर वह अपने गेहूं के खेत पर पहुंचा था।अंदेशा है कि वह शराब पीकर गड्ढे में गिर गया और रात भर रहने के कारण ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में कोतवाल ओम नारायण सिंह ने बताया कि मृतक शराब का आदी था वह शराब पीकर गड्ढे में रात भर गिरा रहा जिसके कारण उसको ठंड लग गई और मौत हो गई फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण अस्पष्ट हो जाएगा।