Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सीमा द्विवेदी ने किया कमला नगर बाजार का उद्घाटन

जौनपुर। सीमा द्विवेदी ने किया कमला नगर बाजार का उद्घाटन

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुरर के तरहटी मार्ग पर सोंहासा गांव के पास कमला नगर बाजार का उद्घाटन राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने किया।सोंहासा गांव के निवासी समाजसेवी रामबली मिश्रा की माता कमला देवी के नाम पर बाजार बसाया गया है।

इस दौरान बोलते हुए श्रीमती द्विवेदी ने कहा सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांव शहर की तरह विकसित हो।गांव में बाजार होगी तो लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और जरूरत के सामान घर के निकट ही मिल जाएगा साथ ही कई परिवारों को रोजगार मिलेगा।सोहासा गांव के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आभारी हूं समाजसेवी रामबली मिश्रा एवं ग्रामीणों की जिनके सहयोग से यह कमलानगर नाम की नई बाजार बसाई जा रही है।उन्होंने इस बाजार में प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन दिया।सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गांव के विकास पर जोर दे रही है गांव में शहरी सुविधाएं सुलभ हो यह कोशिश की जा रही है।वन नेशन वन कार्ड योजना लागू हो चुकी है।कोई भी कार्डधारक कहीं भी सरकारी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकता है। जय बजरंग महाविद्यालय के प्रबंधक घनश्याम मिश्र ने कहा कि गांव में बाजार हो जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।वैदिक मंत्रोचार के साथ बिधि विधान से पूजन के उपरांत बाजार का उद्घाटन संपन्न हुआ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर पांडेय, प्रधान चंद्रेश गुप्ता,अजय शुक्ला,हीरामणि शुक्ला,अमित दुबे,रामबली मिश्रा,राज मणि पांडेय,राम सिंह आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!