जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं ब्लॉक पर मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रम विभाग द्वारा मड़ियाहूं ब्लॉक में कैंप लगाकर श्रमिक कार्ड बनाने के लिए लगभग 32श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। कैंप में ऐसे श्रमिकों का पंजीकरण किया गया जो 90 दिन का कार्य पूर्ण किए हुए है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री रीना ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन लेबर कार्ड के लिए कराया जा रहा है। जिससे ये श्रमिक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सके।
उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री रीना एवं श्रम विभाग की टीम के साथ, सीएससी – वीएलई स्वप्निल मौर्य, रविंद्र कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रम विभाग ने कैंप लगाकर बनाया श्रमिक कार्ड