Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले तीन अभियुक्त को पवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जौनपुर। झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले तीन अभियुक्त को पवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जौनपुर। पवारा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया के कुशल नेतृत्व मे पवारा पुलिस ने तीन झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

पवारा थाने पर अभियुक्त राहुल पटेल पुत्र फूलचन्द्र पटेल उम्र करीब 18 वर्ष, अनूप पटेल पुत्र जवाहिर पटेल उम्र करीब 19 वर्ष व मोनू उर्फ शिवम पटेल पुत्र संजय पटेल निवासीगण ग्राम करौंदा थाना पवारा जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार को समय 11.05 बजे कुंवरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मोनू उर्फ शिवम पटेल उपरोक्त के पहने जींस के पैंट से झपट्टा मारकर छीना गया 01 अदद रेडमी मॉडल 21091006A1 मोबाईल फोन बरामद हुआ तथा घटना मे प्रयुक्त बाईक यूपी 62 सीजे 9768 हीरो सुपर स्पेण्डर को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार/बरामदगी पुलिस टीम में पवारा थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया, उ0नि0 मंजय यादव, का0 अभिषेक यादव, का0 संजय यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!