जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सिरिया पुल के पास सोमवार की दोपहर पल्सर सवार युवको ने एक वोडाफोन में कार्य करने वाले एजेंट का कीमती एंड्राइड मोबाइल छीन कर भाग गया। भाग रहे बदमाश युवको को पांच किलोमीटर दौड़ाने के बाद एक युवक को पकड़ लिया गया।
सोमवार को एक बार फिर पल्सर सवार बदमाशों ने नेवढियां थाना क्षेत्र के भरहुपुर निवासी शिव आसरे सिंह के कीमती एंड्राइड मोबाइल लूटने का प्रयास किया शिव आसरे वोडाफोन में एजेंट का काम करते हैं सोमवार की सुबह घर से मडियाहू जा रहे थे। बसुही नदी के सीरिया पुल के समीप पल्सर सवार तीन लोगों ने पिछा करते हुये पहुंचे और सड़क पर ही बात कर रहे शिव आसरे से मोबाईल झपटकर भाग खड़े हुए । मोबाइल लूटने के बाद पीडित ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करने लगे । बदमाश अढ़नपुर के रास्ते होते हुए नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कादीपुर में बाईक छोडकर तीनों खेत में भागने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोंग भी आरोपियों का पीछा किया। जिसके बाद मौके पर मोबाइल लेकर भाग रहा एक आरोपी पकडा़ गया जबकि दो साथी बाईक छोड़कर फरार हो गये। ग्रामीणों ने दैहिक समीक्षा के बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया । पकड़े जाने वाले युवक की पहचान सरौना निवासी राज सरोज के रूप में हुई है। पुलिस बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दे कि इन दिनों मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में पल्सर सवार मोबाइल छिनैती करने वाले बदमाशों की बाढ़ आ गई है। आए दिन किसी न किसी की मोबाइल छीन कर बदमाश फरार हो जा रहे हैं। लेकिन पुलिस छिनैती होना मान ही नहीं रही है। बल्कि घटना को दबाने में लगी हुई है। जिसके कारण अब पीड़ित ही कानून को हाथ में लेकर बदमाशों से दो चार हाथ करने के लिए मजबूर हो गई है।