जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेपुर बाजार में स्थित पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स में शनिवार की रात्रि में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मकान सहित दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के पश्चात जुटे ग्रामीणों ने समरसेबल के सहयोग से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार श्रीपति यादव दूबेपुर गांव निवासी ने दुबेपुर बाजार में स्थित अपने निजी मकान में पंकज इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान खोल रखी है। जो प्रतिदिन दुकान बंद कर गांव स्थित अपने घर में रहते हैं। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी दुकान बंद कर घर चले गये। बीती रात में लगभग 12:00 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपट व धुएं की गूंज होने से आसपास में सो रहे लोग जाग गये। आग की लपट देखकर लोगों ने दुकानदार को जानकारी देते हुए समरसेबल के सहयोग से आग बुझाने में लग गये। काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।आग इतना जबरदस्त था कि छत में लगी पत्थर भी टूट- टूट कर गिरने लगे तथा आग की लपट दूसरे तल के मकान में भी पहुंचने लगा था। ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक दुकान में रखा बिद्युत तार,बल्ब, स्वीच सहित 8 इन्वर्टर बैटरा आदि लगभग ढाई लाख रू का सामान जलकर राख हो गया।