जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट में रविवार को यातायात व साइबर क्राइम जागरूकता अभियान समेत मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी व संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने कहाकि आप लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर ,ओटीपी, नंबर व अनजान एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न ले। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें ना ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। उन्होंने आगे बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधने के लिए मौजूद छात्रों को संकल्पित किया। विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं और न ही चलाने दें। किसी अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपए मांगने वाले को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें।ऑनलाइन माध्यम के जरिए दिए जाने वाले लोक लुभावन आफरों के झांसे में न आए। विद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कमलेश तिवारी, शिफा ,शाहिन, विकास मौर्य, अमित सरोज,चन्द्रेश मौर्या,सुहानी दूबे,निकिता सिंह ,संध्या पांडेय,शिव कुमार,अभिषेक यादव,लवकुश,श्रेया,प्रियंका,पवन कुमार, अरविंद कुमार,ऋषि कांत, संध्या पटेल,निशी देवी,निधी मिश्रा,आकांक्षा गुप्ता व हिमांशु मिश्रा आदि को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार तथा मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी को डायरेक्टर राजन सिंह ने अंगवस्त्रम, बुके आदि भेट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर राजन सिंह व अध्यक्षता राकेश मिश्रा ने किया।