प्रयागराज। सुरेरी क्षेत्र के परमालपुर गांव स्थित श्रीमती कांति देवी जनता विद्यालय परमालपुर भरथीपुर के अध्यापकों द्वारा एक टूर मनगढ़ प्रतापगढ़ के लिए शनिवार की सुबह विद्यालय से लगभग सात बजे रवाना हुआ। टूर जैसे ही हंडिया कोतवाली के सैदाबाद के भेस्की गांव के समीप पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल उसके चपेट में आ गई और मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालना शुरू कर घटना की सूचना हड़िया पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची हड़िया पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो छात्र अनुराग उर्फ अनुपम 17 वर्ष व अंकित यादव 15 वर्ष के मौत होने की पुष्टि कर दी।
वही गंभीर रूप से घायल छात्र छात्राओं का उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद घटना की सूचना अध्यापकों व छात्रों द्वारा अपने अपने अभिभावकों को दी गई। सूचना लगते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। वही मौत की सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार में भी कोहराम मच गया।
स्थानीय पुलिस मृतक के घर पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। सूचना पर छात्र छात्राओं के परिजन भी घटनास्थल की तरफ निकल पड़े और अपने अपने बच्चों के सुरक्षा के लिए काफी परेशान दिखे। काफी संख्या में अभिवावक अपने बच्चों के इंतजार में परमालपुर स्थित विद्यालय पर डटे रहे।
देर शाम रामपुर पुलिस दो बस में लेकर 66 छात्र छात्राओं को लेकर श्री मती कांति जनता विद्यालय पहुंचे वहा पर पहले से ही भारी फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। जैसे ही बस से छात्र छात्राएं विद्यालय पर पहुंचे परिजनों का अपने अपने बच्चों को देखकर आंसू छलक पड़े। पुलिस ने 66 छात्र छात्राओं को बिस्कुट पानी पिलाकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।