Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पत्रकार संगठनों ने सांसद विधायक के खबरों का बहिष्कार के निर्णय के साथ जमकर किया नारेबाजी।

जौनपुर। पत्रकार संगठनों ने सांसद विधायक के खबरों का बहिष्कार के निर्णय के साथ जमकर किया नारेबाजी।

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील परिसर में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों की एक बैठक गुरुवार को टीवी चैनल के पत्रकार राहुल यादव पर जमालापुर बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सामने स्थित चाय पान की दुकान पर हुए गंभीर पिटाई को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
@बीते शनिवार को टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार राहुल यादव को जमालापुर पुलिस चौकी के सामने लात घुसा से गिरा कर निर्मम पिटाई किया गया था जिसमें घायल के तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को नामजद एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पत्रकारों ने बैठक कर सभी आरोपियों के ऊपर गैंगेस्टर लगाने की मांग कर रहे हैं।@
जिसमें पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर और कड़ी कारवाई की मांग करते हुए पत्रकारों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि इस घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक और सांसद द्वारा दबंगों के समर्थन में अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। और दबंगों को कानूनी शिकंजे से बचाया जा रहा है जिसके बाद पत्रकारों ने विधायक और सांसद के विरोध में नारेबाजी करते हुए आक्रोशित होकर क्षेत्रीय विधायक आरके पटेल व सांसद बीपी सरोज तथा उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर की खबरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही पत्रकारों ने निर्णय लिया कि वह क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों एवं अन्य चल रहे सरकारी योजनाओं का गहनता से भौतिक सत्यापन करेंगे ।पत्रकारों ने कहा कि हम जांच अधिकारी नहीं हैं किंतु सच को उजागर करने का हमारा मौलिक अधिकार है। इसके तहत सांसद और विधायक निधि से हो रहे कार्यों का खुलासा करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर कपिल देव सिंह, राजेश कुमार पांडेय, मो. आरिफ खान, जेडी सिंह, शिवम सिंह, मनोज गुप्ता, कन्हैयालाल पांडेय, विपिन प्रकाश दुबे, आनंद तिवारी, अरविंद कुमार दुबे, राहुल गुप्ता, रवि केशरी, चंदन केशरी, आरिफ खान, नसीम अहमद, अफ्फान, अशोक कुमार दुबे, बृजराज चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!