जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण आकलन टेस्ट नैट की परीक्षा हुई । जिसमें प्रश्न पत्र को हल करके सभी छात्र ओएमआर सीट कक्षा 1 से 3 तक शिक्षक व 4 से 8 तक के छात्र स्वयं भरे। इसी परिपेक्ष में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में सभी छात्रों ने अपने विद्यालय को पूरी तरह गुब्बारे तोरण में नेट परीक्षा की शुभकामना लिखे हुए सेल्फी प्वाइंट बनाकर बड़े उत्साह से परीक्षा दिए।
परीक्षा के समय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार गिरी एडवोकेट के साथ सदस्यगण बृजेश कुमार तिवारी नीरा भारतीय नीतू मौर्या नूर मोहम्मद सुनीता मौर्या ने आकर विद्यालय में परीक्षा को देखा और खुशी जाहिर की। प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने कहा की सभी छात्र और अध्यापक इस परीक्षा को लेकर बहुत ही उत्सुक थे और परीक्षा को संपन्न कराने के लिए एडिबेसिक अवध किशोर सिंह,जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी डा गोरखनाथ पटेल सहित एस आर जी, ए आर पी, शिक्षक संकुल की कई बार प्रशिक्षण, मीटिंग के उपरांत सभी शिक्षक एन चुनौती पूर्ण मानकर सकुशल संपन्न कराए।