जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डाॅ. प्रमोद के. सिंह ने नगर कार्यालय मुंगरा बादशाहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा” एक ऐसा जन आंदोलन है जिसमें हर वर्ग,धर्म,और समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं । ये यात्रा जिले में 16 दिसंबर को निकाली जाएगी।
उन्होंने आगे कहाकि जिसका उद्देश्य विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ बड़ी मुहिम है। इसे मूल्य वृद्धि ,बेरोजगारी, राजनीतिक केंद्रीकरण और विशेष रूप से “भय” की राजनीति और “नफरत” के खिलाफ लड़ने के लिए बनाया गया है।जिस तरह से लोग राहुल गांधी के विचार धाराओं से जुड़ रहे हैं उससे “कट्टरता” और “नफरत” की राजनीति खत्म हो जाएगी। श्री सिंह ने आगे कहा कि मुंगरा बादशाहपुर की जनता से हमारा करबद्ध निवेदन है कि इस बड़ी मुहिम में शामिल होकर एक बार पुनः जन चेतना को जागृत करें। प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय व जिला अध्यक्ष फैसल हसन तवरेज के नेतृत्व में 16 दिसंबर सुबह जौनपुर में भारत जोड़ो प्रांतीय यात्रा निकाली जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हाजी सहजादे व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ला ने किया । इस दौरान कार्यक्रम को शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्याम शंकर उपाध्याय , राधेश्याम मल्लू , सौफीक लारी, जीशान अंसारी ,जय प्रकाश तिवारी , चन्द्र शेखर शुक्ल , हृदय नारायण मुन्ना आदि ने भी संबोधित किया । इस मौके पर नीरज सरोज, ललित चौरसिया, कृपा शंकर पटेल, नंद लाल यादव आदि उपस्थित रहे ।