जौनपुर। मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर के दो मालिकों में शनिवार की शाम मरीज द्वारा खरीदी गई दवा को वापस करने को लेकर जमकर मारपीट होने से दोनों को चोटे आई वहीं केंद्र के चिकित्सकों द्वारा दवा की पर्ची बाहर से लिखकर मंगवाने की कलई भी खुल गई केंद्र पर चिकित्सक दोनों पक्षों को समझाने में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार केंद्र पर तैनात चिकित्सक दीप्त कुमार द्वारा मरीज को दवा की पर्ची लिखकर अपनी मनपसंद दुकानदार के यहां से लाने के लिए भेजा। मरीज दवा उस दुकान से न लेकर दूसरी दुकान से लेकर चिकित्सक के पास पहुंचा। आरोप है कि डा. साहब तत्काल मरीज के साथ दुकान पर पहुंचकर दवा वापस कराने का दबाव बनाने लगे इसी बीच डाक्टर का मनपसंद दवा दुकानदार भी पहुंच गया। कहासुनी होते-होते बात इतनी बढ़ी कि दोनों दुकानदारों में मारपीट हो गई। जिसमें कृष्णा मेडिकल के मालिक पप्पू यादव का सिर फट गया जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसी बीच उनके समर्थकों ने पवन मेडिकल के मालिक राज बहादुर मौर्या को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट होता देख डा. दीप्त कुमार भाग लिए। देर शाम तक केंद्र के अधीक्षक ने डिप्टी सीएमओ राजीव यादव को लेकर सुलह समझौते करवाया। इस संबंध में केंद्र चिकित्सक और डा. दीप्त कुमार ने कहा कि दुकानदार द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है यह लोग स्वयं आपस में मारपीट किए हैं। इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।