जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र सखैला कम्पोजिट स्कूल पर बच्चों से विद्यालय में नाश्ता बनाते समय गर्म तेल गिर जाने से सातवीं की छात्रा जल गई। सूचना पर स्कूल पर पहुंचे छात्रा के परिजनों से और स्कूल के प्रधानाचार्या से जमकर नोक झोंक हुई। मामला गर्म देख हेडमास्टर ने स्कूल का दरवाजा बंद कर दिया। नाराज परिजन और ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। गांव की रहने वाली रागिनी गांव के कम्पोजिट स्कूल में सातवी की छात्रा है। परिजनों आरोप है की विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रेक्टिकल के नाम पर पकौड़ी बनवाया जा रहा था। जिससे रागिनी गर्म तेल से झुलस गई। जिसका इलाज सामुदायिक अस्पताल चोरसंड पर करवाया गया। परिजनों का कहना है कि अगर कार्यवाही नही हुई तो हम लोग उच्चाधिकारियों के पास जाएंगे।