जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूखा व गीला कचरा उठाने के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड के सकरी गली में जाने के लिए दो ई-रिक्शा कूड़ा वाहन का उद्द्घाटन कर नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर को समर्पित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ई रिक्शा कूड़ा वाहन सकरी गली मुहल्लों मे कूड़ा उठाने मे अब कोई दिक्कत नही आएगी। इसी के साथ ही उन्होंने आगे बताया कि ई रिक्शा भार वाहन से नगर में प्रदूषण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी तो दूसरी ओर पालिका परिषद के खर्च में भी कमी आयेगी। श्री साहू ने बताया कि इन वाहनों को खरीदने के पीछे की मुख्य वजह यह थी कि अभी तक सकरी गलियों में कूड़ा उठाने के लिए खासा कठिनाइयों का कर्मचारियों सामना करना पड़ता था जो अब नही करना पड़ेगा। मैने सदैव नगर में अधिकतम सुविधा प्रदान करने की पूरी कोशिश की है। जिसमे हमारे कर्मचारियों सभासदों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। इस मौके पर सभासद जमुना प्रसाद,एजाज अहमद, प्रकाश शुक्ला मोहम्मद अली (अच्छू) सहित नगर पालिका के कर्मचारी ओंकार नाथ मिश्रा, लिपिक ब्रिज किशोर यादव, भरत लाल, गोपाल जी गुप्त, शहजाद आलम, मनीष कुमार साहू ,उदय सिंह ,हर्षल,दीपक, प्रमोद आदि कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।