जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विकासखंड मुंगराबादशाहपुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में विद्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत किए क्षेत्र के उद्योगपति पं जटाशंकर मिश्र ने विद्यालय के परिवेश छात्र संख्या और पठन-पाठन व्यवस्था स्मार्ट क्लास को देखकर अभिभूत हुए और छात्रों से अपने बचपन की बातें शेयर किया।
उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के बाल वैज्ञानिकों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में छात्रों को धूप में भोजन ना करना पड़े इसके लिए 50/12 फीट लंबा मध्यान भोजन सेड बनवाने की घोषणा भी किया। विद्यालय की उत्तम व्यवस्था हेतु प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र की सराहना करते हुए जल्द ही कोटेशन भेजने हेतु कहा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद पटेल, आलोक कुमार शुक्ला, आशीष चौरसिया, प्रवीण श्रीवास्तव, अजीत सिंह चौहान, सुदेश कुमार, अरविंद तिवारी, शीतला प्रसाद ,चंपा देवी मौर्य, अनारा यादव सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार गिरी एडवोकेट ने ऐसे दानवीर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।