जौनपुर। नेवढ़िया थाना के हथेरा गांव में केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हथेरा गांव में शनिवार की रात 12 बजे दुर्घटना हुई। मृतक केमिकल से भरा टैंकर लेकर बरेली से रांची जा रहा था। ड्राइवर मड़ियाहूं थाना के शिवपुर गांव में घर होने के कारण रूक गया था। शनिवार की रात घर से टैंकर लेकर रांची के लिए रवाना हुआ था। रात में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक के बॉडी को मोर्चरी हाउस जौनपुर भिजवा दिया था।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव के पास शनिवार की रात 12 बजे केमिकल से भरा हुआ ट्रैक्टर जमालापुर से बाबतपुर की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि कोहरा अधिक होने के कारण टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर 20 फुट खाई में जाकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर प्रमोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नेवढ़िया पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से टैंकर को उठाया और उसके अंदर दबे चालक के शव को बाहर निकलवाया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रात में ही मोर्चरी हाउस भिजवा दिया।
उसके बाद टैंकर के ऊपर लिखा गया फोन नंबर से मुंबई टैंकर मालिक अशोक यादव से फोन पर बात किया गया। मालिक ने पुलिस को बताया कि प्रमोद यादव शिवपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर का निवासी हैं। टैंकर केमिकल से भरा हुआ है बरेली से रांची जाना था। ड्राइवर टैंकर लेकर अपने घर शिवपुर मड़ियाहूं गया हुआ था। शनिवार की रात घर से रांची के लिए रवाना हुए थे।
दुर्घटना में टैंकर का केबिन पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टैंकर पलटने के बाद संयोग से केमिकल कहीं से भी बाहर नहीं निकला जिसे बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी। सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर में केमिकल भरा होने के कारण मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और नेवढ़िया पुलिस मौजूद है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दिया है परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस रवाना हो चुके हैं। मामले में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण मृतक चालक समझ नहीं पाया और पटरी से होते हुए नीचे चला गया जिसके कारण टैंकर में दबने के कारण चालक की मौत हो गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।