जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर क्षेत्र की बिजली बीते 36 घंटे से गायब रहने से लोग बेहाल हो गए हैं। आलम यह है कि अंधेरे में बीती रात गुजारने के साथ ही बूंद बूंद पीने के पानी तक को तरस रहे हैं।
बिदित है कि बिजली कर्मियों के हड़ताल के चलते बुधवार को सुबह से ही नगर सहित अन्य फीडर पर बीते 36 घंटे से अधिक समय से बिजली कटौती जारी है। नतीजतन मुंगरा नगर समेत अन्य फीडर के लोग जहा बीती रात अंधेरे में गुजारे वही लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। कई घरों में तो भोजन तक कैसे बनाए इसके लिए भी पानी सुलभ नहीं है। रहा सवाल प्राइवेट संस्थानों का तो जिनका काम बिजली से था ऐसे सारे प्रतिष्ठानों पर ताले लटके हुए हैं। दुकान मालिको का कहना हैं कि बगैर बिजली के हमारा कंप्यूटर सिस्टम तक बैठ जाने से सारे काम ठप हो गए हैं। इस संबंध में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नाट रिचेबल बता रहा है। बहरहाल कल से ही नगर की बिजली गायब होने से लोग खासा परेशान देखे जा रहे हैं। समाचार भेजे जाने तक गुरुवार शाम साढ़े चार बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अविलंब उचित कार्यवाही की मांग की है।