Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। असरफपुर ऊसरहटा के बीच से गुजर रही सड़क नहर के पुल की रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ा

जौनपुर। असरफपुर ऊसरहटा के बीच से गुजर रही सड़क नहर के पुल की रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ा

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के असरफपुर ऊसरहटा के बीच से गुजर रही सड़क नहर के पुल की रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। मगर रेलिंग लगवाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है। उसरहटा रेलवे फाटक से पहले सड़क जाने वाली पारा कमाल, रफीपुर,अरन्द, अरनौला,होते हुए दीदारगंज आजमगढ़ अन्य गांवों की ओर जाने वाली नहर की रेलिंग कई वर्ष से टूटी हुई है।सड़क पर बिना रेलिंग के पुलिया होने के कारण अब तक कई बाइक सवार नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलिंग नही लगी। कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी को दी गई। सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। टूटी रेलिंग के चलते आए दिन बाइक सवार, साइकिल सवार समेत एक दर्जन गावों के ग्रामीण रात में अंधेरा होने के कारण गिरकर जख्मी हो रहे हैं। गांव से खेतासराय,शाहगंज,बाजार आने-जाने में भी लोगों को भी दिक्कत हो रही है। खतरनाक होने के कारण लोग इस टक्कर नहर की सफाई के दौरान मलवे के ढेर होने पर दूसरे तरफ न दिखाई देने पर नहर की टूटी रेलिंग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!