Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन कर, रैन बसेरा का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन कर, रैन बसेरा का किया निरीक्षण

जौनपुर मड़ियाहूं नगर पंचायत में स्थित रैन बसेरा का जिलाधिकारी ने शनिवार की अपराह्न निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे नगर को तीसरी आंख से देख रही सीसीटीवी कैमरा के रूम में पहुंचकर एलसीडी टीवी पर चल रहे सीसीटीवी कैमरे की तीसरी निगाह को बारीकियों से निरीक्षण किया।

उन्होंने नगर अध्यक्ष को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे की बैकअप को साल भर के लिए बढ़ाया जाएं। जिसके कारण कभी भी किसी को साल भर पूर्व का भी तीसरी आंख के नजारे को जरूरत पड़े तो वह बैकअप में सुरक्षित पड़ा रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर अध्यक्ष रुकसाना की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह मड़ियाहूं में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है वह जिले के अन्य नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद में लगना चाहिए।
इसके बाद नगर पंचायत केक कूड़े के निस्तारण के लिए नवनिर्मित एमआरएफ सेंटर पर पहुंचकर उसके बाउंड्री वाल और हमारा सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। जमलिया गांव में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एमआरएफ सेंटर का निर्माण स्थानीय नगर पंचायत द्वारा कराया गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया।


इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत से निकलने वाला कूड़ा अब सड़कों के किनारे इधर-उधर फेंका नहीं मिलेगा। इसके निस्तारण के लिए यह इमारत सेंटर वरदान साबित होगा। और
स्वच्छ भारत मिशन का सपना तभी पूरा होगा ज़ब कूड़ो का निस्तारण हो सके और सड़कों पर कहीं गंदगी ना दिखाई दे। मड़ियाहूं में बाईपास के दोनों तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है इस सेंटर के बन जाने से अब इससे निजात मिलेगा। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल व उनकी पूरी टीम की सराहना किया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार राम सुधार, नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, समाजसेवी कमाल फारुकी, रहमत खान, सभासद अताउल्लाह खान, नगर पंचायत अधिवक्ता चंद्रेश यादव,  ग्राम प्रधान चंद्रकला देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में कोतवाली परिसर में नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये पांच सीटर सुलभ शौचालय का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!