Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगरा पुलिस ने तीन शातिर चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। मुंगरा पुलिस ने तीन शातिर चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने मय टीम गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
* दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद देशी रिवाल्वर, दो अदद कारतूस व तीन अदद चोरी में प्रयोग होने वाले रॉड को किया बरामद*

पुलिस के मुताबिक पवन सिंह पुत्र स्व. बसंतलाल, 26 वर्ष , पंकज सिंह पुत्र मान सिंह 24 वर्ष, अभय सिंह पुत्र दशरथ सिंह 25 वर्ष निवासीगण मिर्जापुर बराई शिव, थाना सोराव, प्रयागराज के पास से चोरी के दो अदद मोटरसाइकिल, एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर, दो अदद 32 बोर जिंदा कारतूस व तीन अदद लोहे की राडे जो हुकदार व पेचकश नुमा बनायी गयी थी चोरी तथा लूट की घटना में अंजाम देने में अभियुक्तगण द्वारा प्रयोग में लायी जाती थी को बरामद किया गया। सभी जनपद प्रयागराज थाना सोरांव के मूल निवासी है। परन्तु काफी दूर के थाना क्षेत्रों में जाकर घटना को अंजाम देने का कार्य करते हैं। अभियुक्तगणों को संबंधित धारा में गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
मामले में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि सभी काफी मनबढ़ और शातिर किस्म के अपराधी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी सतहरियां अजय प्रकाश पाण्डेय के अलावा पुलिस ओमप्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद पटेल, रविशंकर शाह, रवि प्रकाश यादव, पंकज यादव, गजेन्द्र कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!