जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में विद्युत चेकिंग अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे आठ लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते है कि शुक्रवार को विद्युत विभाग मुंगराबादशाहपुर के जेई आशीष पटेल अपने सहयोगी लाईनमैन सुभाष चंद्र पटेल, बृजलाल पाल, सुशील प्रताप पाल को लेकर अचानक थाना क्षेत्र के फत्तूपुर कला गांव पहुंचे और घर घर चेकिंग अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान आठ लोगों का मौके पर कटिया कनेक्शन पकड़ा गया जो अवैध रुप से बिजली जला रहे थे। जेई आशीष पटेल ने गांव के प्रदीप,रामकिशोर, बदरुद्दीन, हरिशंकर, रामप्रताप, लाल बहादुर, हरिश्चंद्र, विजय बहादुर के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। छापेमारी के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बाबत जेई आशीष पटेल का कहना है कि जानकारी मिली थी कि गांव मे कई लोग कटिया कनेक्शन के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे है। जिसके बाद छापेमारी की गई। मौके पर आठ लोग अवैध रुप से बिजली का उपयोग कर रहे थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।