जौनपुर। रामपुर में शारदा सहायक नहर खण्ड 39 के माइनर भिऊरा का सफाई के लिए मड़ियाहूं के अपना दल यस के विधायक डॉ. आरके पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने विधायक डॉ. आरके पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बुधवार की अपराह्न शारदा सहायक खण्ड 39 का किसानों व अधिकारियों के साथ विधायक डॉक्टर आर के पटेल ने नहर का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर किसानों ने रामपुर शारदा सहायक खण्ड 39 नहर में सिंचाई का कम पानी मिलने की शिकायत किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर रामपुर शारदा सहायक नहर खण्ड 39 में सिंचाई के लिए पानी बढ़ाने के निर्देश दिया। विधायक ने मौजूद किसानों से कहा क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पूरा सिंचाई पानी मिले इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।