Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क पर चलने का सिखाया गया गुर

जौनपुर। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क पर चलने का सिखाया गया गुर

जौनपुर। संजय गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज अटरिया गोपालापुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान कॉलेज के बच्चों एवं बच्चियों को यातायात के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपीआरए शैलेंद्र सिंह रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने के पहले सुरक्षा सबसे जरूरी है इसके लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और मोबाइल से गाड़ी चलाते समय बात ना करें इसके अलावा कभी भी शराब जैसे नासा के अल्कोहल का प्रयोग बाइक अथवा चार पहिया वाहन कतई न चलाएं। उन्होंने विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों से अनुरोध किया अपील की है कि जब भी घर से पापा बिना हेलमेट के निकले तुरंत उन्हें टोकते हुए जागरूक करें कि पापा हेलमेट पहनकर बाहर तभी जाए जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाए।


इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ही यातायात जीडी शुक्ला ने कहा कि “चंद मिनट की लापरवाही जीवन भर की बने तबाही” इसलिए बहुत उत्तेजना पूर्वक वाहन न चलाएं, नशे से वाहन ना चलाएं, मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाएं, इससे सेंस बिगड़ेगा। सड़कों पर चलने से पहले अपने को सुरक्षित रखें और हेलमेट पहन कर चले। बिना हेलमेट के परिजनों को कत्तई न चलने दे। अगर कॉलेज में बैठी यह बच्चे और बच्चियां अपने परिजनों को समझाने का कोशिश करें तो दुर्घटना से बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस साल 22000 लोगों की मौत केवल सड़क दुर्घटना में हुई है कहा कि इस माह में 100% में लोग ऐसे थे जो 70% लोग हेलमेट नहीं लगाए हुए थे जिसके कारण उनका मौत हो गई। जबकि 30% लोग ऐसे रहे जो हेलमेट पहने थे जिसके कारण उनका हाथ पर जरूर टूटा लेकिन उनकी मौत नहीं हुई। उन्होंने ने कहा कि सड़क क्रास करने से पहले बाएं और दाएं जरूर देखें तभी सड़क को क्रास करें इससे सुरक्षित रहेंगे।


साइबर क्राइम के विषय में समझाते हुए साइबर सेल के ओपी जायसवाल ने कहा कि साइकिल क्राइम के लिए इंटरनेट , कंप्यूटर, मोबाइल का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए कोई बंदूक बम का प्रयोग नहीं किया जाता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो साइबर क्राइम के लिए वरदान बनी हुई है। आईटी एक्ट धारा 66 डी का अपराधी बनाता है। सोशल मीडिया के किसी भी मैसेज को बीना सोचे समझे फॉरवर्ड ना करें।


कार्यक्रम की शुरुआत संजय गांधी इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व. श्री लाल बिहारी सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. सुरेश पाठक, संचालन रमेश चंद दीक्षित ने किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान उमाकांत बरनवाल रहे।
इस मौके पर सूर्यभान सिंह, प्रो. डा. सुरेश पाठक, जीडी शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात, उमाकांत बरनवाल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. आलोक सिंह संचालन रमेश चंद्र दिक्षित, विजय श्री सिंह, मेजर आरपी सिंह नागेश्वर सिंह, अमित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!