प्रयागराज। बहरिया विकासखंड में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार व तृतीय बुधवार को होने वाले ब्लॉक दिवस का आयोजन मात्र मजाक बनकर रह गया है। जिसमें पूरे विकासखंड से मात्र एक शिकायत पत्र आया जिसमें कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक ने पंचायत भवन सामान आपूर्ति के बकाया के संबंध में शिकायत पत्र दिया है जिसका कारण बगैर बताएं हर आदमी समझ सकता है कि ब्लॉक दिवस में मात्र एक ही शिकायत पत्र क्यों आया क्योंकि ब्लॉक दिवस की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पूरे विकासखंड के किसी गांव के व्यक्ति को नहीं दी गई है। जिसकी वजह से कोई भी ब्लॉक दिवस में मुख्य रूप से सभी ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवक ग्राम प्रधान सचिव एडीओ पंचायत कृष्ण चंद्र पांडेय, एडीओ आईएसबी राम अवध यादव, एबीएसए धर्मेंद्र कुमार मौर्य वह मुख्य रूप से बहरिया विकासखंड के वीडियो गिरीष चंद गुप्ता मौजूद रहे। शिकायती पत्र के बारे में जानकारी लेने पर एडीओ आईएसबी श्री यादव द्वारा बताया गया कि जो शिकायती पत्र पंचायत भवन सामान आपूर्ति का बकाया के संबंध में दिया गया है वह पूरी तरह से फर्जी है।