Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ग्राम प्रधान पति की मिलीभगत से करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर नहीं बन पा रहा पंचायत भवन।

जौनपुर। ग्राम प्रधान पति की मिलीभगत से करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर नहीं बन पा रहा पंचायत भवन।

जौनपुर। बरसठी विकासखंड के कटवार गांव में ग्राम प्रधान पंचायत भवन की भूमि आवंटित होने के बावजूद भीटा तालाब की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराना चाहते हैं। जिसको लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीण सरकारी भीटा तालाब की नवैयत हल्का लेखपाल के मिलीभगत से करने की शिकायत जिलाधिकारी से किया है। जिसको लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ।
#मजे की बात यह है की सरकारी भूमि का लेखा-जोखा हल्का लेखपाल एवं राजस्व कर्मियों के पास होता है। लेकिन गांव का सेक्रेटरी उसके लेखा-जोखा की रिपोर्ट दे रहा है। ऐसे में कटवार गांव में कितनी भ्रष्टाचार है यह जनता खुद समझ ले#
बरसठी विकासखंड के कटवार गांव में गाटा संख्या 474/0.0930 की भूमि पंचायत भवन के लिए आरक्षित की गई है। यह भूमि आरक्षित पंचायत भवन के लिए पर्याप्त है। जो मौके पर पूरी तरह खाली है। लेकिन गांव के ग्राम प्रधान पति सुभाष बिंद आरक्षित पंचायत भवन की जगह भीटा एवं तालाब की भूमि पर बनवाना चाहते हैं। आरोप तो यहां तक है कि उस आरक्षित पंचायत भवन की भूमि को अपने चहेते लोगों को पट्टा करने की फिराक में ग्राम प्रधान पति सुभाष बिंद लगे हुए हैं।
जिसके कारण भीटा, तालाब की भूमि को सेक्रेटरी के माध्यम से चिन्हित कराकर उसकी नवैयत को परिवर्तित कराने की षडयंत्र रच रहे हैं। जिससे उनको मोटी रकम मिल सके।
“कटवार ग्राम सभा में अध्यापक सुभाष चंद बिंद की पत्नी ग्राम प्रधान है। लेकिन ग्राम प्रधान का कार्य अध्यापक सुभाष ही देख रहे हैं उनकी पत्नी केवल स्टैम्प रबड़ बनकर रह गई है।”
गांव के नंदलाल पुत्र मातसरन पाठक ने 20 सितंबर को जिलाधिकारी को शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पति आरक्षित भूमि पर पंचायत भवन नहीं बनवा रहे हैं।
इस मामले में जब जिलाधिकारी के आदेश पर सेक्रेटरी प्रदीप कुमार ने जांच कर अपनी आख्या में लिखा कि उक्त शिकायत के संबंध में मेरे द्वारा जांच किया जाने के उपरांत पाया गया कि ग्राम पंचायत कटवार में लेखपाल के रिपोर्ट के अनुसार आराजी संख्या 474 में पंचायत भवन खाते की जमीन है।उस पर सुभाष इंटर कॉलेज कटवार की बिल्डिंग बनी हुई है मौके पर जमीन खाली नहीं है इसलिए वहां पंचायत भवन निर्माण संभव नहीं है।
जबकि उपरोक्त गाटा संख्या की जमीन शिकायतकर्ता नंदलाल ने दावा किया कि पूरी तरह खाली है। कोई भी कॉलेज की बिल्डिंग नहीं बनाई गई है। इसके बावजूद सेक्रेटरी द्वारा जिलाधिकारी को भ्रमित कर रिपोर्ट लगाकर ग्राम प्रधान पति को करोड़ों रुपए कमवाना चाहता है।
चाहे जो भी हो कटवार ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पति सुभाष बिंदकी नियत साफ-साफ जगजाहिर नहीं हो पा रहा है जिसके कारण गांव में आक्रोश गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हालत में गांव के भीटा तालाब पर पंचायत भवन का निर्माण नहीं होने पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!