जौनपुर। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव एवं जौनपुर प्रयागराज एक्सप्रेस में समय परिवर्तन की मांग को लेकर अन्ना का धरना प्रदर्शन जारी हो गया है रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस भारी फोर्स के साथ पहुंच चुकी है पुलिस फोर्स देखकर अन्ना के साथ जुटे आंदोलनकारी खिसक गए हैं इसके बावजूद अकेले अन्ना अपनी मांगों को लेकर स्टेशन पर ही कंबल बिछाकर धरना दे रहे हैं।
समाजसेवी जयसिंह अन्ना मंगलवार की सुबह 5:00 अपने कुछ आंदोलनकारी साथियों के साथ मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया। उसके बाद जौनपुर प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को रोकने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर पहले से ही मड़ियाहूं कोतवाल ओम नारायण सिंह अपने भारी पुलिस फोर्स के साथ एवं जीआरपी पुलिस स्टेशन पर मौजूद रहे जिसके बाद थोड़ी देर में ही जौनपुर प्रयागराज एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची जिसे रोकने का प्रयास किया तो प्रशासन ने विफल कर दिया।
भारी पुलिस फोर्स मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहने के कारण आंदोलनकारी समाजसेवी जज सिंह अन्ना को छोड़कर धीरे-धीरे शिक्षक गए और जज सिंगन्ना स्टेशन पर अकेले रह गए जिसके बाद उन्होंने स्टेशन परिसर पर ही कंबल बिछाकर धरने पर बैठ गए।
समाजसेवी जजसिंह अन्ना ने कहा कि जब तक रेलवे मंत्रालय सुहेलदेव एक्सप्रेस को मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नहीं रोक देते और जौनपुर प्रयागराज एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव नहीं कर देते तब तक हमारा धरना स्टेशन पर ही जारी रहेगा जरूरत पड़ी तो हम इसी स्टेशन पर अनशन भी करेंगे।
समाजसेवी जज सिंह अन्ना के अड़ियल रुख को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं मड़ियाहूं तहसील के तहसील नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह अपने राजस्व कर्मियों के साथ स्टेशन पर ही पहुंचकर समाजसेवी जजसिंह अन्ना को समझाने में जुटे हुए हैं।