जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला साहबगंज चूड़ी गली के मौर्या बस्ती में दर्जन भर के करीब डेंगू मरीज पाए जाने से मोहल्लावासियों में हड़कंप मचा है।
उक्त स्थान पर सप्ताह भर के अंदर करीब दर्जनभर डेंगू के मरीज पाए गए। जिसमें अनिकेत मौर्य 18, सावन मौर्या 24, राकेश मौर्या 45, प्रदीप मौर्या 35, सत्यम मौर्य 16, निकिता मौर्य 17, कविता मौर्य 25, रेखा मौर्य 22, अमरावती 55 व सूरज मौर्य 26 जहां डेंगू से पीड़ित हैं वही श्रवण मौर्या 28, राज बहादुर मौर्या 57 अवनीश मौर्या 24 जांच के बाद 4 दिनों से मछलीशहर एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां मरीज के उपचार के दौरान डेंगू होने की पुष्टि की गई। यही के राजेश मौर्या ने सूचना दी जिसपर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर की स्वास्थ्य टीम भेजा जिसमे डॉ राजेश सिंह, लैब टेक्नीशियन, अरविंद कुमार, सहायक सुरेंद्र प्रसाद व नर्स मौसम सिंह पहुंचकर डेंगू मरीज से पीड़ित मरीजों सहित अन्य मोहल्लावासियों का ब्लड सैंपल लिया गया। इस दौरान टीम के लोगो ने 30 लोगों का सैंपल लिया। इस दौरान कूलर, सड़कों में भरे पानी का साफ सफाई कराया गया। इसके साथ ही मरीजों के घर के आस-पास के बुखार होने पर अविलंब उपचार हेतु सलाह दी गई।