जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर नेवढ़िया संस्कृत पाठशाला पर बैठक कर हुंकार भरी। चौकीदारों ने इसी दौरान अपने चौकीदार संघ के पदाधिकारी बनाने के लिए हाथ उठाकर सर्वसम्मति से चुनाव भी किया।
चौकीदार संघ के चुनाव में अनिल यादव अध्यक्ष, अमित कुमार पटेल उपाध्यक्ष, मेहीलाल को महामंत्री बनाया गया।
बैठक में ग्राम चौकीदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी दो मांगों को लेकर 17 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया। जिसमें ग्राम चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के साथ 25 से 30 हजार मानदेय देने की मांग शामिल करने के लिए हुंकार भरी है। सभी ग्राम चौकीदारों ने निर्णय लिया है कि 16 नवंबर को मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।