जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में बीती रात तेरह का पूरी खाकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक से टक्कर हो जाने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर परिजनो ने दोनों घायल को सीएचसी बरसठी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसमें से एक हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहां से भी इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव का युवक हितेश विश्वकर्मा 18 वर्ष बीती रात बगल के गांव मंगरा में बरसठी ब्लॉक प्रमुख के यहाँ तेरहवीं कार्यक्रम से अपने साथी के साथ साइकिल से लौट रहा था। जैसे ही गांव के सड़क पर पहुंचा सामने से आ रही तेज गति से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार वहां से भाग गया। टक्कर से हितेश के सिर में गहरी चोट लग गई परिजनों ने उपचार के लिये सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन वहां से भी स्थिति दयनीय होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर से पर बरसठी पुलिस पूरी तरह अनभिज्ञ रही। सुबह जब घटना की खबर मिली तो बरसठी पुलिस परिजनों के घर पहुंच कर शव थाने लेकर चलने और पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजन शव को समाचार लिखे जाने तक थाने नहीं ले गए थे।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम के लिये परिजनों ने अभी तक शव को नही दिये हैं आपस में सुलह समझौते की बात कर रहे हैं।