जौनपुर(02फर.) महराजगंज में एडिशनल सीएमओ एवं स्वास्थ विभाग की टीम ने शनिवार को जांच क्षेत्र के अस्पतालों की जांच किया जिसमें सेर्जी चल रहे अस्पतालों में हड़कंप मच गया। जांच में तीन अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया और कई को नोटिस दिया गया।कुछ ने स्वास्थ्य टीम को देखकर बोर्ड उखाड़कर भाग गए।स्वास्थ विभाग की इस कार्यवाही में जहां हड़कम्प मच गया। यह कार्रवाई दो दिन पूर्व हुई एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हुई।
एडिशनल सीएमओ आर.के. सिंह स्वास्थ टीम के साथ अवैध चल रहे अस्पतालों की जांच किया तो अस्पताल के संचालकाें में हड़कम्प मच गया । गुरुवार को रात में कोल्हुआ निवासी निशा पत्नी सुनील की डिलवरी होनी थी । जो विशाल पाली क्लिनिक लोहिन्दा चौराहे पर ले गए जहां डिलवरी के दौरान प्रसूता निशा की मौत हो गई।उसके बाद परिजनों के आक्रोश को देखते हुए आशा कार्यकर्ती मनोरमा डाक्टर व महिला डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया गया। इन लोगो के खिलाफ एडिशनल सीएमओ ने भी थाने पर तहरीर दिया है। एडिशनल सी एम ओ ने विशाल पाली क्लिनिक, कीर्ति पाली क्लिनिक, सीताराम सेवा ट्रस्ट, एवं निर्मला क्लिनिक पड़री को नोटिस देकर सीज कर दिया, वही प्रजापति क्लिनिक पड़री को नोटिस दिया गया। स्वास्थ बिभाग के इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा रहा ।