जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के निशान गांव में एक मरीज डेंगू पास्टिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है।
निशान गांव निवासी मुरलीधर डेंगू पास्टिव पाया गया उसका प्लेटनेट जांच में 24 हजार निकला सीएचसी के प्रभारी डा०एस के यादव से हुई बात पर उन्होने बताया कि अभी जितने मरीज बुखार से पिड़ित मिल रहे है सभी में डेंगू होने से पहले एक स्टेप होता है एन एस वन यह प्लेटनेट को कम कर देता है जिससे लोग डेंगू मान ले रहे है अभी इसको डेंगू नहीं कहा सकता है।
श्री डा. ने जनता से भी अपील किए है कि साफ सफाई का ध्यान ज्यादा से ज्यादा लोग दे पानी इक्ट्ठा न होने दे जिससे डेंगू जैसा बिमारी पांव न पसार सके उन्होने कहा है कि जो आशा बहु और आशा संगिनी है वह भी अपने क्षेत्र में भ्रमण करे जो मरीज बुखार से पिड़ित है उनको हास्पिटल पर भेजे जिससे उनका इलाज बेहतर हो सके।
सफाई कर्मियों की लापरवाही जनता को हानि पहुंचा रहा है क्योंकि जहां पर गंदगी है यदि साफ सफाई रहे तो कोई बिमारी पांव नहीं पसार सकती है। ग्राम प्रधान और आशा बहुओं को दवा का छिड़़काव करवाना है लेकिन यह लोग भी कहीं कोई छिड़काव नहीं करवा रहे है जिससे क्षेत्र में करोना के बाद अब डेंगू जैसे अनेक प्रकार की गम्भीर बीमारी पांव पसार सकती है।
Home / Latest / जौनपुर। डेंगू का मिला एक मरीज स्वास्थ्य विभाग एलर्ट, सफाई कर्मियो की लापरवाही जनता के लिए बनी हानिकारक