जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी द्वारा मत्स्य पालन हेतु पट्टा शिविर आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार की देखरेख में तालाबों की पट्टे की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। नीलामी प्रक्रिया में 20 लाख रुपए की नीलामी हुई। जिसमें एक चौथाई पांच लाख रूपए पहले दिन जमा कराया गया। यह नीलामी प्रक्रिया 2 दिनों तक चलेगी। शिविर में मौजूद पट्टा धारकों को पट्टा समिति ने 0.200 हे0 से 2.00 हे0 तक के तालाबों का पट्टा मत्स्य जीवी सहकारी समिति के बीच किया।
मड़ियाहूं तहसील में प्रथम दिन 43 तालाबों के लिए विज्ञापन का प्रकाशन उप जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा कराया गया था। जिसमें पहले दिन 26 लोगों को विभिन्न गांव में तालाबों का पट्टा नीलामी प्रक्रिया के तहत दिया गया।
नीलामी प्रक्रिया में सबसे दिलचस्प पट्टा बरसठी विकास खंड कारो गांव के आराजी नं 294/0607 एवं रामनगर विकास खंड के सिठूपुर गांव के आराजी नं. 42/0.959 तालाब पट्टा का रहा। सीठूपुर में रामपुर विकास खंड प्रमुख राहुल सिंह एवं कादीहद गांव के लल्लन सिंह के बीच तालाब पट्टा लेने के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। दोनों पक्षों ने उक्त तालाब को विवादित बताकर नीलामी अधिकारी के सामने आपत्ति दिया। जिसके कारण दोनों तरफ से आपत्ति होने के कारण उक्त गांव का पट्टा नहीं हो सका।
इसी तरह कारो गांव में राजकुमारी देवी एवं जगतपाल बिंद के बीच नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने पट्टे की नीलामी के लिए बोली शुरू किया जो धीरे-धीरे बढ़कर 1:70 लाख तक पहुंची तो राजकुमारी ने नीलामी प्रक्रिया छोड़ दिया। तब नायब तहसीलदार ने तालाब का पट्टा जगतपाल बिंद को देने की घोषणा किया।
इस दौरान छांगापुर, शिवपुर, शिठूपुर, रजमलपुर, बल्लीपुर, पपरावन, मनीपुर, ककराही, लगधरपुर, सरायविक्रम, रसूलहा, महमदपुर चक हुलास, भंगेरी, बनकट, मखदुमपुर, पाली, चोरारी, भवानीपुर, मिश्रान पट्टी जियाराय, कसियांव, कोचारी, अहिरौली, दुबान (नोनारी), अकरा, धनंजयपुर, ढेकाहा, खरगूपुर, केलवारी, खेमापुर, सुरेरी, महमूदपुर बारी, कटवार, खेमापुर, मंगरा समेत 43 गांवो में 26 गावों में तालाब पट्टा की निलामी हुई।