जौनपुर (02फर.)। स्थानीय विकास खण्ड के इंग्लिश हैदर ग्रामसभा को ओडीएफ की स्वीकृति नहीं मिलने से 219 लोगों का शौचालय अधर में लटका हुआ है।अभी तक शौचालय नहीं बनने से ग्रामवासी खुले में शौच जाने को विवश है।
विकास खण्ड के चक इंग्लिश हैदर ग्रामसभा में दो पुरवाई चक इंग्लिश मो. हनीफ और बरेठी है। बरेठी में 40से 50 शौचालय की मांग किया गया था लेकिन महज आठ शौचालय बनाकर ओडीएफ कर दिया गया। जबकि चक इंग्लिश हैदर एवं चक इंग्लिश मोहम्मद हनीफ गांव में 400 शौचालय की मांग की गयी थी। लेकिन पंचायत अधिकारी ने 219 लोगों की सूची शासन की स्वीकृति के लिए भेजी गयी है लेकिन स्वीकृति अभी तक नहीं हो पायी है। भाजपा के बरेठी सेक्टर संयोजक चन्द्रशेखर सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर शिकायत किया कि बिना शौचालय का प्रोत्साहन राशि दिए ही ब्लाक के अधिकारी 219 के सूची में शामिल लाभार्थियों से शौचालय निर्माण करने का दबाव बना रहे हैं जिसके कारण लाभार्थी काफी परेशान हैं। कुछ लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि ब्लाक के कर्मचारी शौचालय में बरेठी गांव को ओडीएफ कर दिए हैं। इसी पुरवाई बरेठी के आड़ में पूरे ग्रामसभा को ओडीएफ घोषित करने के फिराक में है। प्रधान मुकेश यादव ने बताया कि शौचालय का पैसा अभी शासन से नहीं आया है बिना शौचालय बने ओडीएफ गांव किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी के चक इंग्लिश हैदर में लोग खुले में शौच जाने को मजबूर, ओडीएफ नहीं होने ग्रामीण परेशान