जौनपुर। सुरेरी में लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों की खबर को प्रकाशित करना एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को तब महंगा पड़ गया जब थानाध्यक्ष ने दो पड़ोसियों के बीच हुए पेड़ काटने के विवाद में पत्रकार सहित उनके दो भाइयों के ऊपर छेड़खानी सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। आरोप है कि कई दिनों से थानाध्यक्ष द्वारा चोरी की खबर को प्रकाशित न करने की उक्त पत्रकार को धमकी दी जा रही थी।
“चोरी की खबर लिखने से तिलमिलाए थानाध्यक्ष ने पत्रकार व उनके परिजनों पर दर्ज किया मुकदमा थानाध्यक्ष द्वारा चोरी की खबर न लिखने की पत्रकार को दी जा रही थी धमकी”
बीते रविवार की शाम जगदीशपुर गांव निवासी शिव पूजन व रोहित मिश्रा के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान रोहित मिश्रा ने सुरेरी थाने पर पहुंचकर पड़ोसियों पर धारदार हथियार सहित लाठी डंडे से मारने पीटने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भी उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है की घटना के दो दिन बाद बीते मंगलवार की शाम को पुलिस ने साजिश के तहत उक्त मारपीट के मामले में ही रोहित मिश्रा सहित उनके पड़ोसी हिंदी दैनिक आज के पत्रकार बृजेश मिश्रा सहित उनके दो भाई नागेश मिश्रा व राजेश मिश्रा के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पीड़ित पत्रकार ने जनसुनवाई पोर्टल पर थानाध्यक्ष की शिकायत की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Home / Latest / जौनपुर। चोरी की खबर लिखने से तिलमिलाए थानाध्यक्ष ने पत्रकार व उनके परिजनों पर दर्ज किया मुकदमा