जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में अपनी सेवा दे चुके सप्लाई इंस्पेक्टर का निधन बीती रात अचानक प्रयागराज में हो जाने से परिजनों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सप्लाई इंस्पेक्टर पथिक दो दिन पहले अचानक बीमार हुए और बीती रात उनकी मौत हो गई। वह 37 वर्ष के थे। उनकी अंतिम संस्कार प्रयागराज घाट पर ही किया जा रहा है।
मड़ियाहूं तहसील में बीते कई वर्षों से सप्लाई इंस्पेक्टर पर तैनात दिनेश पथिक अपने प्रतिभाशाली और मिलनसार व्यवहार के चलते क्षेत्र की कोटेदारों में उनका मान सम्मान बढ़ता चला जा रहा था। क्षेत्र के कोटेदार कभी भी उनसे असंतुष्ट नहीं रहे। कोटेदारों के प्रति शिकायतों का निस्तारण भी कोटेदारों को दुलार के साथ करते थे। जिसके कारण उनके मिलनसार व्यवहार के चलते कभी भी उनके प्रति किसी की शिकायत नहीं रहती थी। बीते कुछ माह पूर्व उनका स्थानांतरण मछलीशहर सप्लाई इंस्पेक्टर पर के पद पर कर दिया गया था। तब से वही कार्यरत थे। दो दिन पहले अपने इलाहाबाद निवास पर दीपावली की छुट्टी बिताने के लिए गए थे। जहां पर उनको अचानक बुखार की शिकायत हुई और प्लेटनेस घटने की बात डॉक्टरों ने बताई। जिनका इलाज चल रहा था कि बीती रात इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी दुखद मौत की समाचार जैसे ही विभाग से लेकर शुभचिंतकों में लगी शोक की लहर दौड़ पड़ी। नाते रिश्तेदारों ने अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को ढाढस बधायां।
गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज घाट पर ले जाकर करने की तैयारी उनके निवास स्थान से किया जा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के पूर्व सप्लाई इंस्पेक्टर दिनेश पथिक नहीं रहे, प्रयागराज में हुई दुःखद मौत।