जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के स्थानीय कस्बे में एसडीएम के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर ने मिठाई की दुकानों एवं होटलों पर छापेमारी किया। शनिवार की दोपहर छापेमारी में कई मिठाई की दुकानों से दूध, पनीर, खोवा एवं मिठाई का नमूना भरा गया। इस दौरान कस्बे के मिठाई दुकानदार छापेमारी को देखते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
मड़ियाहूं कस्बे में धनतेरस के ठीक दिन शनिवार की सुबह एसडीएम श्रीमती अर्चना ओझा एवं फूड इंस्पेक्टर आर के पटेल व अमरदेव के साथ पहले कस्बे में स्थित पिंटू काफी हाउस पर पहुंची वहां पर गुलाब, जामुन एवं खोवा का सैंपल भरा गया। उसके बाद तहसील के सामने स्थित शिव बहार मिष्ठान की दुकान पर टीम पहुंची जहां पर पनीर एवं रंगीन बर्फी की जांच करने के बाद नमूना भरा गया। जलालपुर तिराहे के पास स्थित बाबाजी मिष्ठान भंडार पर एसडीएम ने पहुंचकर सीधे टीम के साथ दुकान के अंदर चली गई वहां काफी मात्रा में लड्डू बनाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम से मिठाई की जांच करवाई। वहां सैकड़ो लीटर रखी गई दूध की सैंपलिंग कराइ गई।
खाद्य सुरक्षा की टीम ने सभी नमूने को लेकर अपने साथ ले गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में ही मड़ियाहूं नगर में स्थित हजारों दुकाने धड़ाधड़ बंद हो गई।
एसडीएम मड़ियाहूं बोली दीपावली पर मिलावटी मिष्ठान की बिक्री बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा।जो भी मिष्ठान से संबंधित पदार्थ मिलावटी पाया जाएगा। उस दुकानदार के ऊपर सख्त कारवाई किया जाएगा।