जितेंद्र दुबे रिपोर्टर
जौनपुर। जलालपुर के नहोरा गांव का विजय दशमी गुरुवार को हर्ष उल्लास के साथ मेला समिति ने मनाया। इस अवसर पर मेला मैदान नहोरा में राम रावण का युद्ध देखने के लिए हजारों की सख्या में दर्शक एव रामभक्त मौजूद रहे। समूचा मेला मैदान के आस पास राम रावण के युद्ध से जय श्रीराम के नारो से गूज रहा था। मेला मैदान में श्री राम अपने रथ पर सवार होकर रावण से प्रतिकात्मक युद्ध किया। जबरदस्त युद्ध के बाद श्रीराम द्वारा रावण युद्ध में मारा गया। श्रीराम ने रथ से ही रावण को तीर चला कर रावण के पुतला में आग लगा दी जिससे तेज धमाका के साथ रावण का पुतला दहन होने लगा। मेला में आकर्षक झूला एवं काफी संख्या में खिलौना का दुकान और अन्य दुकान लगाई गई। यह मेला 2 दिन चलती रहेगी। शुक्रवार को भरत मिलाप के साथ मेला का समापन होगा। वही मेला में शांति व्यवस्था बनाने के लिए थानाध्यक्ष जलालपुर जितेंद्र बहादुर सिंह काफी संख्या में फोर्स के साथ उपस्थित रहे। मेला कमेटी की तरफ से उपस्थित लोगों में घनश्याम मिश्र, मनोज सिंह, पारस सिंह, विजय सिंह, मुन्ना मास्टर, कल्लू चौबे नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह ग्राम प्रधान ऋषि राज यादव और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।