जौनपुर। रामपुर ब्लाक के उपचुनाव में कांटे की हुई टक्कर में पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह को मात देते हुए राहुल सिंह 9 मतों से विजई हुए। नीलम सिंह 43 मत तो राहुल सिंह को 52 मत प्राप्त हुआ जबकि 4 मत निरस्त हुए। कुल 99 मत पड़ा था।
रामपुर ब्लाक पर हो रहे प्रमुख उपचुनाव को लेकर पूरी ब्लाक परिसर पुलिस छावनी में शुक्रवार की सुबह से तब्दील कर दिया गया था। ब्लॉक गेट से 1 किलोमीटर दक्षिण और उत्तर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों एवं पैदल यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दिया गया। उसके बाद ब्लॉक परिसर से डेढ़ किलो मीटर के इर्द-गिर्द दुकानों को भी बंद करवा दिया गया था। जिससे पूरा कर्फ्यू का दृश्य मालूम चल रहा था।
मतदान स्थल से लेकर बैरिकेडिंग स्थल तक एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह और मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी श्रीमती अर्चना ओझा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह शांति व्यवस्था कायम करने के लिए चक्रमण करते रहे।
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए 6 किलोमीटर पहले जमालापुर पुलिस चौकी पर ही बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनो को रोक दिया गया था।
पुलिसकर्मी किसी भी पैदल यात्री को मतदान स्थल के सामने से गुजरने की अनुमति नहीं दे रहे थे। जिससे यात्रियों में भारी रोष देखा गया। चुनाव को लेकर चाय पान की दुकान तक नहीं खोली गई।
11:00 बजे तक नीलम सिंह एवं उनके प्रतिद्वंदी राहुल सिंह मतदान स्थल पर पहुंच गए। 11:30 तक दो बीडीसी मतदाताओं ने भी मतदान स्थल पर पहुंचकर अपना-अपना मतदान किया। जबकि 12:00 बजे तक 10 मतदाताओं ने और 2.30 तक 99 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए किया।
3:00 बजे मतगणना आरो लाल बहादुर की देखरेख में शुरू हुआ जिसमें नीलम सिंह पत्नी राजेश सिंह 43 मत और राहुल सिंह को 52 मत मिला। जबकि चार मत निरस्त माना गया। इस प्रकार नौ मतों से राहुल सिंह को विजई घोषित किया गया।